किसान के बेटे योशिहिडेसुगा चीन अगले प्रधानमंत्री होंगे


 टोक्यो (एजेंसी)। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के इस्तीफे के बाद किसान के बेटे योशिहिडेसुगा देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने सोमवार को रूलिंग लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के इलेक्शन में जीत हासिल कर ली। वोटिंग में पार्टी के कुल 534 सांसद शामिल हुएइसमें सुगा को 377 यानी करीब 70 प्रतिशत वोट हासिल हुए। अब उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। सुगा 8 साल तकदेश के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें आबेका करीबी माना जाता है। प्रधानमंत्री पद के तीन उम्मीदवारों लिए डाइट मेम्बर्स और देश के सभी 47 राज्यों के तीन सांसदों नेवोटिंग की। यही वजह रही कि इसमें 788 सांसदों के बदले सिर्फ 534 सदस्यही शामिल हुए। इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए यहतरीका अपनाया गया। एलडीपी के सेक्रेटरी जनरल और तोशिहिरो निकाइने वोटिंग करवाई। पीएम पद के लिए दो और नेता रेस में थे प्रधानमंत्री बनने की रेस में एलडीपी के पॉलिसी चीफ फुमियो किशिदा और पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा भी शामिल थे। दोनों ही नेताओं ने आबे के पद छोड़ने के तुरंत बाद यह पद संभालने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी। अंत में योशिहिडे सुगा का नाम सामने आया, पर वे सबसे आगे निकलगए। किशिदा को 89 और इशिबा को 68 वोट मिले। निचले सदन में एलडीपी बहुमत में है। ऐसे में यह पक्का है कि अबसुगाही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।


Popular posts
मिलिए भारत की अमीर महिलाओं से:फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल टाॅप-5 अमीर महिलाएं- किसी को है डांस का शौक तो किसी ने संभाला पति का पूरा कारोबार
Image
MP बजट सत्र का छठवां दिन:स्कूल शिक्षा मंत्री परमार बोले- CBSE या माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूल कोरोना काल में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे
Image
IND vs ENG डे-नाइट टेस्ट LIVE:27 रन पर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए, अक्षर ने बेयरस्टो और इशांत ने सिबली को पवेलियन भेजा
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
विधानसभा उप निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी गठित
Image