शिक्षक की शर्मसार करने वाली करतूत:भोपाल में कोचिंग संचालक ने 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म किया; जान से मारने की धमकी देकर डेढ़ महीने तक की ज्यादती


भोपाल में एक कोचिंग संचालक ने शिक्षक और छात्रा के रिश्तों को शर्मसार कर दिया। आरोपी ने नए साल का जश्न मनाने के नाम पर 10वीं की छात्रा से ना केवल दुष्कर्म किया, बल्कि डरा-धमकाकर करीब डेढ़ महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इससे छात्रा मानसिक तनाव में आ गई थी। बेटी की हालत देख जब मां ने उससे पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ। कोचिंग संचालक अब फरार है।

शिव नगर में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा कक्षा 10वीं में पढ़ती है। उसने छोला मंदिर पुलिस को बताया कि वह 80 फीट रोड पर विनोद गौर कोचिंग क्लास है। वह उसमें कोचिंग पढ़ती थी। उसे विनोद गौर सर पढ़ाते थे। 31 दिसंबर 2020 को विनोद सर ने कहा कि आज नया साल है। उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया। मना करने पर बोले यह सभी मनाते हैं।

उन्होंने फायदा उठाकर जबरन दुष्कर्म किया। मना करने और रोने पर उन्होंने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देंगे। उसके बाद विनोद सर लगातार डेढ़ महीने तक दुष्कर्म करते रहे। वह कोचिंग जाने से डरने लगी थी, लेकिन मम्मी, पापा के डर से वह कोचिंग जाती रही। लॉकडाउन के दौरान भी वे उसे वहां बुलाते थे।

इस कारण हो सका खुलासा

मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी काफी दिनों से गुमसुम रह रही थी। किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी और न ही कहीं जाती थी। कोचिंग का समय आने पर वह ज्यादा ही डरने लगती थी। बेटी की इस स्थिति को देखते हुए मां ने उससे गुरुवार को अच्छे से बातचीत कर उसके तनाव का कारण पूछा, तो वह रोने लगी। उसने बताया कि कोचिंग में विनोद सर उसके साथ गलत काम करते हैं। विनोद फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस कोचिंग की अन्य छात्राओं के संपर्क में

कोचिंग में रेप का मामला सामने आने के बाद से पुलिस हैरान है। मामले की जड़ तक जाने और आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस अब कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं से भी संपर्क कर रही है। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि आरोपी ने कुछ और छात्राओं से भी इसी तरह डरा धमका कर दुष्कर्म किया हो। हालांकि आरोपी के बारे में पूरी जानकारी उसके पकड़े जाने के बाद ही चल सकेगी।


 

Popular posts
दूसरे चरण का वैक्सीनेशन:भोपाल में मंत्री ने तो जबलपुर में संतों ने लगवाया टीका; ग्वालियर में सांसद को लगाया गया पहला टीका, सांसद के आने तक बुजुर्गों में धक्का-मुक्की
Image
राज्यपाल अनुसुइया उइके नें बजट सत्र संबोधित कर, कल तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा….
Image
श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी:एक करोड़ फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी, स्टारडम ऐसा था कि सलमान खान भी इनसिक्योर फील करते थे
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
पुलवामा में शहीद के पिता का गर्व:मेरा बेटा मुझे फलक पर बैठा गया, लोग देखकर बोलते हैं- देखो शहीद अश्विनी के पिता जा रहे हैं
Image