विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन:23 फरवरी को राष्ट्रपति और गृहमंत्री करेंगे शुभारंभ, अगले दिन भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट होगा

 अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन 23 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की संभावना है। इसके अगले दिन यहां भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा।

मोटेरा के इस स्टेडियम को सरदार पटेल स्टेडियम नाम दिया गया है। उद्घाटन और टेस्ट मैच के दौरान स्टेडिमय में जगह-जगह सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

मैदान पर 11 पिच हैं, जो लाल और काली मिट्टी से बनी हुई हैं।
मैदान पर 11 पिच हैं, जो लाल और काली मिट्टी से बनी हुई हैं।

सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम में 50 फीसदी लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। इस तरह मैच में 50 हजार दर्शकों की ही एंट्री रहेगी। वहीं, स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था भी तीन लेयर में होगी। पहले टिकट लेते समय चैकिंग होगी। इसके बाद स्टेडिमय में मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से चैकिंग होगी।

बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं।
बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं।

टीम इंडिया को VVIP गेट से मिलेगी एंट्री
टेस्ट मैच से दौरान दर्शकों को मेन गेट यानी कि साबरमती नदी की तरफ से एंट्री दी जाएगी। जबकि क्रिकेट टीमें आसाराम आश्रम के पास बने गेट से एंट्री करेंगी। यह गेट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। इसके अलावा BCCI के अधिकारियों और अन्य VVIP को भी इसी गेट से एंट्री दी जाएगी।

हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं।
हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं।

स्टेडियम के आसपास सरकारी प्लॉट में पार्किंग की व्यवस्था
उद्धाटन और टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास सरकारी प्लॉट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। पार्किंग के बाद लोगों को आधा किमी पैदल चलकर स्टेडियम तक पहुंचना होगा।

स्टेडियम क्षमता 1.10 लाख दर्शक
मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। हालांकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम का दर्जा प्राप्त करने के लिए स्टेडियम में इतने दर्शक मौजूद होने चाहिए। गुजरात क्रिकेट संघ के मुताबिक, इस स्टेडियम में 1.10 लाख सीट लगी हैं।

इसके अलावा स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है। मैदान पर 11 पिच हैं, जो लाल और काली मिट्टी से बनी हुई हैं। 4 ड्रेसिंग रूम हैं। 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम परिसर है। इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं। इतना ही नहीं, हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं।

Popular posts
दूसरे चरण का वैक्सीनेशन:भोपाल में मंत्री ने तो जबलपुर में संतों ने लगवाया टीका; ग्वालियर में सांसद को लगाया गया पहला टीका, सांसद के आने तक बुजुर्गों में धक्का-मुक्की
Image
राज्यपाल अनुसुइया उइके नें बजट सत्र संबोधित कर, कल तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा….
Image
श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी:एक करोड़ फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी, स्टारडम ऐसा था कि सलमान खान भी इनसिक्योर फील करते थे
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
पुलवामा में शहीद के पिता का गर्व:मेरा बेटा मुझे फलक पर बैठा गया, लोग देखकर बोलते हैं- देखो शहीद अश्विनी के पिता जा रहे हैं
Image