4 मिनट में कार चोरी का LIVE VIDEO:शादी गार्डन के सामने दो युवकों ने पहले रैकी की फिर कार का लॉक चाबी से खोला, जब कोई नहीं दिखा तो रफूचक्कर


भोपाल में 4 मिनट के अंदर कार चोरी किए जाने का एक मामला सामने आया है। आरोपी इस दौरान कार के आसपास घूमकर ऐसा दिखाते रहे्, जैसे वह उन्हीं की कार है। एक बदमाश मोबाइल फोन पर बात करता रहा, जबकि दूसरा सिगरेट पीते हुए कार के आसपास नजर रखे रहा। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों ने चोरी के लिए चाबी का उपयोग किया। शिकायती आवेदन की जांच पर पुलिस ने दो दिन बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

इस तरह कुछ देर तक कार के आसपास रैकी की।
इस तरह कुछ देर तक कार के आसपास रैकी की।

बजरिया निवासी 30 साल के परवेज खान की भोपाल स्टेशन के पास फास्ट फूड की शॉप है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले वे लालघाटी स्थित एक शादी हॉल में कार्यक्रम अटेंड करने गए थे। उन्होंने 9.5 बजे अपनी कार गार्डन के बाहर पार्क की थी। करीब 1 घंटे बाद जब लौटे तो कार गायब थी। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कार कहीं नहीं मिली।

इसके बाद जब उन्होंने CCTV फुटेज देखे, तो उसमें दो युवक कार चोरी करते हुए नजर आए। घटना के बाद परवेज ने कोहेफिजा पुलिस को उसी रात कार चोरी किए जाने का आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद शनिवार शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। हालांकि अब तक आरोपियों का पता नहीं चल सका।

चार मिनट के अंदर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
चार मिनट के अंदर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

इस तरह चोरी की..

परवेज के कार पार्क कर अंदर जाने के बाद दो चोर कार के पास आ जाते हैं। वह आपस में बात करते हैं। उसमें से एक चोर फोन पर बात करते हुए कार के बोनट पर बैठ जाता है, जबकि दूसरा सड़क किनारे खड़े होकर आसपास नजर रखने लगता है। करीब 4 मिनट तक वह गाड़ी मालिक के आने का इंतजार करते हैं।

उसके बाद जब उन्हें विश्वास हो जाता है कि अब कोई नहीं आने वाला, तो वह ड्राइविंग सीट से कार का लॉक खोलकर उसमें बैठ जाते हैं। अगले 5 सेकंड के अंदर ही वह कार लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कार का लॉक चाबी से खोला और फिर आसानी से कार भी स्टार्ट कर लेते हैं।

इस तरह की गाड़िया टारगेट करते हैं

एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि वाहन दो तरह से गाड़ियों की चोरी करते हैं। पहला मास्टर चाबी से और दूसरा विंडो के कांच के यहां स्केल डालकर। इसके लिए पहले वे पुरानी गाड़ी पर नजर डालते हैं, क्योंकि लॉक पुराने होने से इन्हें खोलना आसान होता है।

इसके अलावा ऐसी गाड़ियों को टारगेट करते हैं, जिनके लॉक खोलने पर बजर न बजे। कार मैकेनिक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मास्टर चाबी पुरानी गाड़ियों में आसानी से उपयोग में आ जाती है। हालांकि इसे कोई चाबी एक्सपर्ट की बना सकता है। लॉक खुलने के बाद अंदर से उसे डायरेक्ट स्टार्ट कर दिया जाता है। इसलिए पुरानी गाड़ियों के लॉक समय-समय पर बदलवाते रहना चाहिए।


 

Popular posts
मिलिए भारत की अमीर महिलाओं से:फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल टाॅप-5 अमीर महिलाएं- किसी को है डांस का शौक तो किसी ने संभाला पति का पूरा कारोबार
Image
MP बजट सत्र का छठवां दिन:स्कूल शिक्षा मंत्री परमार बोले- CBSE या माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूल कोरोना काल में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे
Image
IND vs ENG डे-नाइट टेस्ट LIVE:27 रन पर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए, अक्षर ने बेयरस्टो और इशांत ने सिबली को पवेलियन भेजा
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
विधानसभा उप निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी गठित
Image