सीधी बस हादसा, सेना पहुंची:72 घंटे से लापता 3 युवकों को नहर की 4 किमी. लंबी सुरंग में तलाशेंगे; CM से हाथ जोड़कर परिजन बोले- हमारे बच्चों को ढूंढ दो


सीधी बस हादसे को 72 घंटे हो गए। तीन परिवारों के आंसू अब भी नहीं थम रहे। बच्चों की तलाश में सीधी से रीवा जिले पहुंच गए, पर इंतजार खत्म नहीं हो रहा। गुरुवार को सीएम रीवा में तीन पीड़ित परिवार के लोगों से मिले तो उनके आंसू छलक पड़े। रोते-बिलखते परिजनों ने सीएम से कहा, 'मेरे बच्चों को ढुंढवा दो। अब और इंतजार नहीं होता।'

इधर, तीनों की तलाश के लिए जबलपुर से एसडीआरएफ की एक टीम पहुंची है। साथ ही जबलपुर से सेना भी बुला ली गई है। सेना के जवान लापता युवकों को बघबार से 10 किलोमीटर दूर छुहिया पहाड़ी में बनी नहर की करीब 4 किलोमीटर लंबी सुरंग में तलाशेंगे। जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सुरंग में उतरेंगे।

मंगलवार को सरदा पटना गांव के पास बाणसागर नहर में बस हादसे में अब तक 51 शव निकाले जा चुके हैं लेकिन, तीन परिवारों को अब भी उनके लाल नहीं मिल रहे। इनके परिजन रामपुर निकैनी स्थित मोर्चरी से लेकर नहर के घटनास्थल तक भटक रहे हैं।

कुकरीझर निवासी अरविंद विश्वकर्मा (20) की तलाश जारी है।
कुकरीझर निवासी अरविंद विश्वकर्मा (20) की तलाश जारी है।

कुकरीझर निवासी अरविंद विश्वकर्मा (20) के पिता विश्वनाथ ने बताया कि बेटा अपनी बुआ की बेटी बोदरहवा सिहावल निवासी यशोदा विश्वकर्मा (24) को एएनएनएम की परीक्षा दिलाने निकला था। हादसे में यशोदा की मौत हो गई। उसका शव मंगलवार को ही मिल गया था लेकिन, अरविंद की तलाश में परिजनों बेहाल हैं। परिवार के आंसू हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे।

हादसे में यशोदा की भी मौत हो गई। तीन बच्चों से ममता का आंचल छिन गया।
हादसे में यशोदा की भी मौत हो गई। तीन बच्चों से ममता का आंचल छिन गया।

तीन बच्चों से छीन गया मां का आंचल
यशोदा विश्वकर्मा की शादी हो चुकी है। वह घर में बेटी दिव्या (5), बेटा दिव्यांश (3) और गौरव (18 माह) को सास के पास छोड़कर परीक्षा देने निकली थी। उसकी मौत से तीनों बच्चे मां की ममता से महरूम हो गए। दिव्या और दिव्यांश को अब भी मां का इंतजार हैं। तीनों बच्चों को देखकर परिजनों का कलेजा फट रहा है।

फोटो में मां अस्तुरना के साथ रमेश विश्वकर्मा (25) भी नहीं मिल रहा।
फोटो में मां अस्तुरना के साथ रमेश विश्वकर्मा (25) भी नहीं मिल रहा।

बहन के घर बलिया जा रहा था रमेश विश्वकर्मा
लापता युवकों में दूसरा रमेश विश्वकर्मा (25) है। मूलत: बिहार निवासी रमेश के पिता राजेंद्र सीधी स्थित पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते हैं। रमेश की बहन की शादी यूपी के बलिया में हुई है। वह बहन के घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था। उसे सतना में ट्रेन पकड़नी थी। तीन दिन से परिवार उसकी तलाश में आंसू बहा रहा है। मां अस्तुरना और भाई के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे।


बैंक के काम से सतना निकला था योगेंद्र शर्मा
तीसरा लापता युवक सीधी निवासी योगेंद्र उर्फ विकास शर्मा (23) है। वह एचडीएफसी बैंक में जॉब करता है और बैंक के ही काम से सतना निकला था। पिता सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे हादसे की सूचना मिली थी। तब से परिवार योगेंद्र के मिलने की उम्मीद में सीधी से रीवा जिले की सीमा में नहर किनारे भटक रहा है। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है। उनकी उम्मीदें भी टूटती जा रही हैं।


 

Popular posts
दूसरे चरण का वैक्सीनेशन:भोपाल में मंत्री ने तो जबलपुर में संतों ने लगवाया टीका; ग्वालियर में सांसद को लगाया गया पहला टीका, सांसद के आने तक बुजुर्गों में धक्का-मुक्की
Image
राज्यपाल अनुसुइया उइके नें बजट सत्र संबोधित कर, कल तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा….
Image
श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी:एक करोड़ फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी, स्टारडम ऐसा था कि सलमान खान भी इनसिक्योर फील करते थे
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
पुलवामा में शहीद के पिता का गर्व:मेरा बेटा मुझे फलक पर बैठा गया, लोग देखकर बोलते हैं- देखो शहीद अश्विनी के पिता जा रहे हैं
Image