भाजपा विधायकों की ट्रेनिंग शुरू:उज्जैन में BJP विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री शिवराज व ज्योतिरादित्य समेत कई नेता मौजूद, सीएम बोले- कार्यकर्ता लालटेन की तरह


उज्जैन में MP के भाजपा विधायकों का दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। दोपहर 12.18 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्र, प्रहलाद पटेल, ओमप्रकाश धुर्वे,फग्गन सिंह कुलस्ते, पंकजा मुंडे ने दीप प्रज्जवलित कर वर्ग का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता लालटेन की तरह होते हैं। कई बार लालटेन की कांच पर धूल जम जाती है, जिसके कारण उसका प्रकाश मंद्धम पड़ जाता है। कांच साफ करते ही प्रकाश फैलने लगता है। ठीक इसी तरह प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं के विजन का साफ किया जाता है। उद्घाटन सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने उज्जैन विकास गाथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वर्ग में मुख्य रूप से किसान आंदोलन पर रणनीति, नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी पर बात हो सकती है।

उज्जैन विकास गाथा गैलरी का अवलोकन करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व वीडी शर्मा
उज्जैन विकास गाथा गैलरी का अवलोकन करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व वीडी शर्मा

इधर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण शिविर में जाने से पहले बाबा महाकाल के गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन किए। उन्होंने कहा हम सभी जनसेवक हैं। हमारा दायित्व है कि हम सभी जनता से जुड़े रहें। दिल्ली के पास चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सिंधिया ने स्पष्ट किया कि कानून किसानों के हित में हैं। मैंने अपना मत संसद के पटल पर रखा है। किसानों को राजनीतिक आजादी तो मिल गई थी लेकिन आर्थिक आजादी इन कानूनों के माध्यम से दी गई है। यह 70 वर्षों में पहली बार हुआ है। इन कानूनों से किसानों को उनका हक देने की कोशिश की गई है। वो अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। किसी से भी कांट्रेक्ट कर सकते हैं।

प्रशिक्षण वर्ग में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे, पीछे विधायक लोग बैठे हैं
प्रशिक्षण वर्ग में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे, पीछे विधायक लोग बैठे हैं

इससे पहले उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर के साथ सिंधिया राजघराने की पुरानी भावनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वित्त आयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 75 करोड़ की मांग की थी जिसे आम बजट में शामिल कर लिया गया है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकाल के दर्शन किए
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकाल के दर्शन किए

दो बजे से भोजनावकाश के लिए सत्र स्थगित

दाेपहर 2 बजे से भोजनावकाश हो गया। इसलिए सत्र आधे घंटे के लिए रोक दिया गया है। भोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंकजा मुंडे को ज्वार की रोटी, मूंग की दाल, सादा चावल और भिंडी की सब्जी खिलाई गई।

राहुल गांधी में मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट: नरोत्तम

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने राहुल गांधी को मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट बताया। उन्होंने दिग्विजय सिंह के उस ट्वीट (कांग्रेस के युवाओं को जनता के बीच में जाना चाहिए) पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के युवा जनता के बीच जाने के बजाए बार-बार इटली चले जाते हैं। एक सवाल के जवाब में मिश्र ने कहा कि देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का हक किसी को नहीं है। उन्होंने फिर दोहराया कि जिस घर से पत्थर आएंगे, पत्थर वहीं से निकाले जाएंगे। इससे पहले मिश्र ने गुप्त नवरात्रि पर्व हरसिद्धि माता मंदिर में दर्शन किए।


 

Popular posts
दूसरे चरण का वैक्सीनेशन:भोपाल में मंत्री ने तो जबलपुर में संतों ने लगवाया टीका; ग्वालियर में सांसद को लगाया गया पहला टीका, सांसद के आने तक बुजुर्गों में धक्का-मुक्की
Image
राज्यपाल अनुसुइया उइके नें बजट सत्र संबोधित कर, कल तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा….
Image
श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी:एक करोड़ फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी, स्टारडम ऐसा था कि सलमान खान भी इनसिक्योर फील करते थे
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
पुलवामा में शहीद के पिता का गर्व:मेरा बेटा मुझे फलक पर बैठा गया, लोग देखकर बोलते हैं- देखो शहीद अश्विनी के पिता जा रहे हैं
Image