मां तूने यह क्या किया:खरगोन में महिला ने दो बेटों को जहर देकर खुद भी खाया, अस्पताल पहुंचने से पहले मां की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

 


खरगोन में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया। मां ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर हालत में गुरुवार देर रात दो बच्चों को एमवाय अस्पताल इंदौर में भर्ती किया गया है। यह जानकारी नहीं लग पाई है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मां गया बाई ने खरगोन अस्पताल पहुंचे के पहले ही दम तोड़ दिया।
मां गया बाई ने खरगोन अस्पताल पहुंचे के पहले ही दम तोड़ दिया।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी तेजराम निरगुडे ने बताया कि घटना खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के पिपल्यापावडी की है। 28 साल की गयाबाई की जहर खाने से मौत हो गई है। वहीं, उसके एक साल के बेटे आशीष और 5 साल के बेटे गणेश को गंभीर हालत में इंदौर एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है। जहर के प्रभाव में उसका पति अमर सिंह भी आ गया था, जिसका खरगोन अस्पताल में इलाज करवाया गया।

पड़ोसी मयाराम गणेश और आशीष को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा।
पड़ोसी मयाराम गणेश और आशीष को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा।

निरगुडे के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह, पिता भुवन और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम कर रहे थे। पत्नी बेटी और दो बेटों के साथ घर पर थी। दोपहर में पत्नी ने घर पर रखी कपास में छिड़कने वाली मोनो कोटो दवाई खा ली। इतना ही नहीं दोनों बच्चों को भी दवाई खिला दी। मां और बच्चों की हालत बिगड़ती देख बेटी तारा दौड़ती हुई खेत पर आई और हमें घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैं दौड़कर घर पहुंचा।

अमर ने बताया कि मुझे तेजी से भागता देख मेरे दादा का बेटा हीरू भी मेरे पीछे दौड़कर घर आ गया। यहां पर पत्नी बेहोश पड़ी थी। बच्चे भी एक तरफ पड़े हुए थे। तत्काल पड़ोसी और भाई की मदद से निजी वाहन से तीनों को जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में पत्नी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार दवाई के प्रभाव में पति अमर भी आ गया है। उसकी 8 साल पहले भगवानपुरा के नांदरी गांव में रहने वाली गया बाई से शादी हुई थी।

बच्चों को इंदौर लेकर आए पड़ोसी मयाराम ने बताया कि मां ने पहले दवा पी और फिर अपने दोनों बच्चों को भी पिला दी। हालत बिगड़ी तो हम उन्हें अस्पताल लेकर आए। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी हमें नहीं है।


Popular posts
दूसरे चरण का वैक्सीनेशन:भोपाल में मंत्री ने तो जबलपुर में संतों ने लगवाया टीका; ग्वालियर में सांसद को लगाया गया पहला टीका, सांसद के आने तक बुजुर्गों में धक्का-मुक्की
Image
राज्यपाल अनुसुइया उइके नें बजट सत्र संबोधित कर, कल तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा….
Image
श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी:एक करोड़ फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी, स्टारडम ऐसा था कि सलमान खान भी इनसिक्योर फील करते थे
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
पुलवामा में शहीद के पिता का गर्व:मेरा बेटा मुझे फलक पर बैठा गया, लोग देखकर बोलते हैं- देखो शहीद अश्विनी के पिता जा रहे हैं
Image