महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती:श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक अगले हफ्ते से हटेगी, कलेक्टर ने दिए संकेत


देश-विदेश में बसे राजाधिराज बाबा महाकाल के श्रद्धालुओं के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। कोरोना काल से महाकालेश्वर मंदिर में तड़के चार बजे होने वाली भस्मारती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर लगी रोक अगले हफ्ते से हटने जा रही है। इसके संकेत कलेक्टर आशीष सिंह ने दैनिक भास्कर को दिए हैं।

हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बताई लेकिन अगले हफ्ते से भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने का इशारा किया है। महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती कभी बंद नहीं हुई। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार कोरोना काल में भी पुजारी तड़के चार बजे भस्मारती करते रहे हैं। बस इसमें श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

भाजपा विधायकों की बैठक के चलते निर्णय लेना पड़ा

प्रशासनिक सूत्रों ने भास्कर को बताया कि भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश महाशिवरात्रि के बाद से देने की तैयारी थी। लेकिन 12 फरवरी से उज्जैन में होने जा रहे भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग को देखते हुए अधिकारियों को अपना फैसला बदलना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि प्रशिक्षण वर्ग में आने वाले विधायकों को भस्मारती में शामिल करने का सरकार का दबाव है। यही कारण है कि वर्ग शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक हटाई जा सकती है।

जिम्मेदारी तय कर दी गई

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति और भाजपा व आरएसएस के पदाधिकारियों की गोपनीय बैठक हुई थी। जिसमें यह तय हुआ कि सरकार की मंशा है कि प्रशिक्षण वर्ग में आने वाले भाजपा विधायकों को भस्मारती दिखाई जाए। इसके लिए भाजपा व आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारी भी बांट दी गई है।

भस्मारती में रोज कितने श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, बुकिंग ऑनलाइन होगी या काउंटर से सब कुछ तय हो चुका है। लेकिन न तो प्रशासन के अधिकारी और न ही मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार हैं।


 

Popular posts
मिलिए भारत की अमीर महिलाओं से:फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल टाॅप-5 अमीर महिलाएं- किसी को है डांस का शौक तो किसी ने संभाला पति का पूरा कारोबार
Image
MP बजट सत्र का छठवां दिन:स्कूल शिक्षा मंत्री परमार बोले- CBSE या माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूल कोरोना काल में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे
Image
IND vs ENG डे-नाइट टेस्ट LIVE:27 रन पर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए, अक्षर ने बेयरस्टो और इशांत ने सिबली को पवेलियन भेजा
Image
परिजनों को वीडियो भेज, ट्रेन के सामने कूदा:नगर निगम के सीएसआई और सुपरवाइजर पर प्रताड़ना का आरोप, आक्रोशित परिजनों ने शव रख एक घंटे तक किया प्रदर्शन
Image
विधानसभा उप निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी गठित
Image