रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर कंगना रनोट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल की 6 साल पुरानी वह सोशल मीडिया पोस्ट री-पोस्ट की है, जो उन्होंने मोहम्मद अखलाक के परिवार से मिलने जाते समय की थी। 2015 में नोएडा के दादरी में अपने घर में गौमांस रखने के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर 52 साल के अखलाक की हत्या कर दी थी।
उम्मीद है रिंकू के परिवार से भी मिलेंगे: कंगना
कंगना ने पोस्ट में लिखा है, "डियर अरविंद केजरीवाल जी। मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलकर उनका भी समर्थन करेंगे। आप राजनेता हैं। उम्मीद करती हूं कि आप राज्यनेता भी बनेंगे।"
कंगना ने रिंकू के हत्यारों को लकड़बग्घा बताया
कंगना ने रिंकू शर्मा की हत्या करने वालों के बारे में बताते हुए लिखा था, "6 लोगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। उसे निहत्था पकड़ा और लकड़बग्घों के ग्रुप ने एक साथ उस पर हमला कर दिया और उसकी पीठ में चुरा घोंप दिया। यह एक हिंदू की शक्ति है। रिंकू महान हिंदू है, जो इस सभ्यता के लिए शहीद हो गया।"
'वह अपने खुद के राम को प्यार करता था'
कंगना ने अगली पोस्ट में लिखा है, "अपने भविष्य के लिए भक्ति, विश्वास और चमकते सपनों से भरे युवा और उसकी मासूम आंखों को देखें। उसने किसी के भगवान का अपमान नहीं किया था। वह अपने खुद के राम को प्यार करता था और उनकी पूजा करता था...यह धर्मनिरपेक्ष भारत है।
देश की धर्मनिरपेक्षता आपको घूर रही है
कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली पोस्ट में लिखा है, "इस देश की धर्मनिरपेक्षता आपके मुंह पर आपको घूर रही है। इस देश और ऐसे लोगों पर लानत है, जो धर्मनिरपेक्षता नाम की बुराई के साथ-साथ क्रूरता को बढ़ावा देते हैं।"
बुधवार को हुई रिंकू शर्मा की हत्या
बुधवार रात चार लोगों ने 25 साल के रिंकू की उनके घर के बाहर ही चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। जहां पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया तो वहीं, विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि रिंकू राम मंदिर के लिए फंड इकठ्ठा कर रहे थे, इसलिए उन्हें मारा गया। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।